200 रुपये का बिल आपको करोड़पति बना सकता है Mera Bill Mera Adhikar

Government Will Launch My Bill My Right’ Scheme Today, Mera Bill Mera Adhikar App To Become Eligible To Win Prizes Up To Rs 1 Crore
Mera Bill Mera Adhikar Scheme आज लॉन्च करेगी सरकार:₹200 के GST बिल से ₹1 करोड़ इनाम जीतने का मौका
देश के लोगों में हर खरीददारी पर GST बिल लेने की आदत डेवलप करने के लिए केंद्र सरकार 1 सितंबर से Mera Bill Mera Adhikar शुरू कर रही है। इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
इस स्कीम में आप हर महीने/तीन महीने पर 10 हजार रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं। फिलहाल, इस सुविधा को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा और नगर हवेली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा, जो अगले 12 महीनों तक चलेगा।
म में 1 करोड़ रु तक का ईनाम भी मिलेगा
केन्द्र सरकार इस स्कीम में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी। चुने गए सभी लोगों को 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। इनमें से 10 ऐसे लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार हर 3 महीने पर बंपर-ड्रॉ भी निकालेगी, जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। हालांकि, 3 महीने वाली स्कीम केवल व्यापारियों के लिए है।
इस स्कीम में कैसे भाग लें?
इस स्कीम में भाग लेने के लिए आपको ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ मोबाइल ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इसमें लॉगिन करने के बाद पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से ज्यादा के मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना होगा। आप अपने बिल को ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी अपलोड कर के इस स्कीम में भाग ले सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 25 GST बिल अपलोड कर सकते हैं।